Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
रायपुर,खनिज विभाग की बड़ी कार्यवाही, 13 वाहनों किया गया जब्त, अनुमानित 3 लाख 60 हजार रुपए का अर्थदंड वसूला जाएगा

प्रभारी खनिज निरीक्षक रघुनाथ भारद्वाज के नेतृत्व में निरन्तर कार्यवाही जारी

रायपुर: कलेक्टर रायपुर के निर्देशानुसार श्री किशोर कुमार गोलघाटे ,उप संचालक(खनि प्रशासन) रायपुर के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 9 & 10 जनवरी 2025 को खनिज विभाग की टीम द्वारा दिन तथा रात्रिकालीन भ्रमण दौरान कुल 13 वाहनों को ( जिसमें 12 रेत & 1 चुनापत्थर भरी वाहन ) मय खनिज जब्त कर संबंधित थाने गिद्धपूरी, मंदिरहसौद,खरोरा,आरंग & ऊपरवारा के सुपुर्द की गई है

वाहन मालिक धनंजय टंडन महासमुंद,संतोष गोयल कुम्हारी दुर्ग,त्रिलोकीनाथ योगी,तोरण साहू कवर्धा,तिलक साहू,नरेश साहू,मनोज,हरिलाल,रमाकांत साहू सभी निवासी बेमेतरा, मनटराम साहू,भुनेश्वर खूंटे मुरा कुरा,बैठकराम साहू तिल्दा & अमित नाथवानी रायपुर इत्यादि है ,जिनके द्वारा अवैध रूप से खनिज का परिवहन किया जा रहा था!विभाग द्वारा लगभग 3 लाख 60 हजार की समझौता राशि जमा कराई जावेगी!

खनिज रेत की परिवहन रायपुर जिले के ग्राम कागदेही,कुरूद, करमंदी,चिखली तथा शेष अन्य जिले के ग्राम बडगांव,बेलगहना से अवैध रेत परिवहन की जा रही थी!

उक्त विभाग की कार्यवाही प्रभारी खनिज निरीक्षक रघुनाथ भारद्वाज के नेतृत्व में की गई तथा आगे भी कार्यवाही लगातार जारी रहेगी !

https://mediapassion.co.in/?p=57599