रायपुर, 13 अगस्त 2023
भरोसे के सम्मेलन कार्यक्रम में अकलतरा ब्लॉक के तिलाई गांव निवासी विजय कुमार को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल मिलने से उनकी खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा। आज समाज कल्याण विभाग द्वारा उन्हें मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल दी गई है। अपनी रोजमर्रा की जरूरतों के लिए दूसरों पर निर्भर रहने वाले विजय की चेहरे पर आज आत्मनिर्भर होने की मुस्कान साफ देखी जा सकती है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश में हर वर्ग की बेहतरी के लिए प्रयास हो रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार जताया।
The post रायपुर : भरोसे का सम्मेलन : ट्राइसाइकिल मिलने से अब हर राह होगी आसान appeared first on .