नितिन@ खरसिया | राष्ट्रीय राजमार्ग 49 रायगढ़ बिलासपुर मार्ग खरसिया थाना अंतर्गत ग्राम उल्दा के पास दो टेलर में भिड़ंत होने की जानकारी सामने आई है। जिसमे टेलर क्रमांक सी जी 10 बीएल 9095 के ड्राइवर ने लापरवाही पूर्वक तेज वाहन चला कर सी जी 12 बी के 7744 को ठोकर मारा है। जिससे ट्रेलर सी जी 10 बी एल 9095 के सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया,और ड्राइवर केबिन में ही फंस गया। जिसको स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया। फिर पुलिस के आने के बाद उसे प्राथमिक उपचार के लिए खरसिया अस्पताल भेजा गया। यह घटना राष्ट्रीय राजमार्ग 49 पर बने नए गतिरोधक के पास घटित हुई है। जिसमें संकेतक नहीं लगाया गया है। जिसके यहां कारण आए दिन घटना घटते रहती है|