रायपुर/25अप्रेल 2023 : राष्ट्रीय विप्र फाउंडेशन अपना 14वा स्थापना दिवस मना रहा है। विप्र फाउंडेशन के प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ. विकास पाठक ने बताया कि विप्र फाउंडेशन का उद्देश्य सभी वर्गों की मदद करना है और समाज हित मे काम करना है। अपने स्थापना दिवस के अवसर पर भी विप्र फाउंडेशन रक्तदान शिविर कर आम जनो के हित मे काम कर रहा है।विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष ममता पुजारी ने बताया कि विप्र फाउंडेशन के 14 वे स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ब्लड डोनेशन का शिविर, मेकाहारा हॉस्पिटल में आयोजित किया गया।
सभी विप्रजनों ने एक साथ एकत्रित होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया ।इस शिविर में 26 लोगो ने रक्त दान देकर मिशाल कायम किये। आज हमने देखा कि अस्पताल में कितने लोगों को अचानक रक्त की आवश्यकता पड़ती है ,ऐसे में हम किसी के काम आ सके यह हमारा सौभाग्य है । विप्र फाउंडेशन ने समूचे देश में यह शिविर आयोजित कर समाज सेवा का उचित प्रमाण दिया।
इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता के लिए सभी माननीय जनों का बहुत बहुत आभार।
इसी दौरान विप्र फाउंडेशन छत्तीसगढ़ महिला प्रकोष्ठ की ओर से मट्ठा वितरण भी किया गया ।
इस शिविर में
सोनाली शर्मा,चरण शर्मा,प्रहलाद मिश्रा,प्रहलाद चौबे,
ममता पुजारी
दीपाली शर्मा
उषा शर्मा
पूर्णिमा शर्मा
पिंकी बाजारी
आरती पाठक
प्रीतिश शर्मा
राजू कौशिक
मुल्लकराज शर्मा
प्रद्युमन सारस्वत
कैलाश पुजारी
महावीर तावनिया
विकास ,
बसंत तिवारी
रिजेश
अमित
एवं आनंद शर्मा एवं समस्त सदस्य उपस्थित हुए।
The post राष्ट्रीय विप्र फाउंडेशन के 14वे स्थापना दिवस पर रायपुर में रक्तदान का शिविर मेकाहारा में किया गया-डॉ. विकास पाठक appeared first on Clipper28.