रायपुर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। प्रदेश के बस्तर दुर्ग संभाग में 20 विधान सभाओं में होने वाले पहले चरण के मतदान के लिए चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे । आज दो सभाएं भानुप्रतापपुर, परसगांव में होगी रविवार को राजनांदगांव, कवर्धा में राहुल गांधी को संबोधित करेंगे ।
राहुल गांधी आज 11.45 बजे रायपुर पहुंचेंगे और भानूप्रतापुर 1:00 बजे सभा को संबोधित करेंगे यहां से फरसगांव जाकर 3.45 बजे आमसभा को शामिल होंगे इस तरह से राहुल गांधी 29 अक्टूबर को पहले राजनांदगांव और फिर कवर्धा में आम सभा को संबोधित करेंगे..।