रायपुर। प्रधानमंत्री द्वारा राहुल गांधी को मूर्खों का सरदार कहने पर सीएम ने पलटवार करते हुए कहा कि उन्होंने जनता को गाली दी है। हमारे नेता को उन्होंने गाली दी है। मोदी जी को इतना अहंकार हो गया है कि अपने सामने किसी को कुछ समझते नहीं है और यह अहंकार रावण का नहीं टिका तो मोदी का अहंकार कहां से टिकेगा। द्वितीय चरण के मतदान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि दूसरे चरण का प्रचार भी 5 के बाद समाप्त हो जाएगा। उसके बाद दो टू डोर फिर परसों मतदान होगा। सभी तरफ बस्तर संभाग हो गया,राजनांदगांव लोकसभा में प्रथम चरण में हुआ। उसके बाद रायपुर संभाग, दुर्ग संभाग, बिलासपुर संभाग, सरगुजा संभाग,। जहां भी बना सभी जगह का मैंने दौरा किया। जबरदस्त माहौल है एक तरफा माहौल है। प्रधानमंत्री द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर किए टिप्पणी पर मुख्यमंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि वह प्रधानमंत्री हैं वह कुछ भी बोल सकते हैं। हम बहुत छोटे-मोटे व्यक्ति हैं, उनके सामने हमारी हैसियत क्या है, लेकिन जिन शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं उससे उनका अहंकार झलक रहा है, हमने पहले ही कहा है कि रावण का अहंकार टीका तो इनका अहंकार कहां से रहेगा। यह बता रहा हैं कि अब उनकी लोकप्रियता ढलान पर है। इस कारण से लगातार सभी विधानसभा में पिछड़ते जा रहे हैं। इसकी जो बौखलाहट है इसकी कारण ही इस तरह के शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं।
हेमंता विस्वा शर्मा द्वारा “मुख्यमंत्री को ईडी का धन्यवाद करना चाहिए” वाले बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार करते हुए कहा कि हेमंत विश्वास शर्मा शारदा चिट फंड घोटाले में क्लीन चिट मिल गई क्या, शुक्रिया वे अदा करें जिसके कारण से उन पर कार्यवाही नहीं किया और मुख्यमंत्री बनाएं गए। अगर हिम्मत है तो कार्यवाही करें न हमने कहा रोका है, जांच के लिए तो कभी मना नहीं किया। यह भले गली गली घूमते रहे फिर भी हमने कहा जांच करें लेकिन सही करिए। वो ये बताए विधायक खरीदने में कितना लगता है, यहा मौका नहीं मिलेगा उनको पैसा बचेगा।