कर्नाटक विधानसभा चुनाव में स्पष्ट बहुमत हासिल करने के चार दिन बाद भी कांग्रेस सरकार नहीं बना सकी है। बुधवार सुबह होते ही एक बार फिर ‘कर्नाटक का सीएम कौन बनेगा’ इस पर चर्चा होने लगी है।वही राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से मिलने के लिए डीके शिवकुमार निकल चुके हैं।
वहीं सिद्धारमैया से राहुल गांधी की मुलाकात खत्म हो चुकी है। अब राहुल डीके से मिलेंगे। आलाकमान शिवकुमार को मनाने के लिए लगा है। सिद्धारमैया के नाम पर लगभग-लगभग मुहर लग गई है। आज शाम तक आधिकारिक रूप से नाम का ऐलान भी कर दिया जाएगा। डीके शिवकुमार को डिप्टी सीएम पद देने की बात हो रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सिद्धरमैया को कर्नाटक का सीएम चुन लिया गया है। हालांकि, इसकी अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी से सिद्धरमैया 10 जनपथ मिलने पहुंचे हैं। इस दौरान उनके साथ विधायक भी मौजूद थे।