हैदराबाद। तेलंगाना के एक शख्स का एक ऐसे ही वीडियो वायरल हो रहा है. इसने खतरनाक स्टंट करते हुए कोबरा को अपने मुंह में डाल लिया. रिपोर्ट्स के अनुसार, वीडियो रिकॉर्ड करते समय सांप ने उसे काट लिया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई. यह हादसा तेलंगाना के कामारेड्डी जिले में हुई.
तेलुगु स्क्राइब के मुताबिक, इस शख्स की पहचान 20 साल शिवराज के रूप में की गई है. वीडियो में वह सड़क के बीच खड़ा होकर सांप को अपने मुंह में डालता दिख रहा है. इसके बाद, वह हाथ जोड़कर कैमरे की ओर देखता है. एक पल के लिए अपने बालों में हाथ भी फेरता है. जबकि कोबरा उसके मुंह में फंसा हुआ छटपटा रहा है. वीडियो के आखिर में, वह सांप का सिर मुंह में रखते हुए अंगूठा दिखाकर इशारा करता है.
तेलुगु स्क्राइब के अनुसार, युवक और उसके पिता सांपों को पकड़कर और मारकर अपना गुजारा करते थे. उन्होंने इसी सांप को भी पकड़ा था और उसके पिता ने उससे कहा कि वह इसका वीडियो बनाकर व्हाट्सएप ग्रुप्स पर डाले. वीडियो बनाते समय सांप ने उसे काट लिया, जिससे उसकी मौत हो गई.
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने गुस्सा जाहिर किया. कई लोग जानना चाहते थे कि उस शख्स ने कोबरा को अपने मुंह में क्यों डाला. एक यूजर ने लिखा,’यह बेहद डरावना है, लेकिन उसने ऐसा क्यों किया?’ वहीं, एक अन्य ने कहा कि भगवान उसकी आत्मा का शांति दें, काश उसने ऐसा नहीं किया होता, लेकिन रील्स के लिए इस तरह की हरकतें हमेशा खतरनाक साबित होती हैं.