गोपाल शर्मा@जांजगीर। जिला खनिज उड़नदस्ता दल जांजगीर चांपा द्वारा जिले के विभिन्न रेत खदानों का जांच किया गया जिसमे बिना अनुमति के खनिज रेत के उत्खनन करने वाले 3 चैन माउंटेड मशीन एवं 1 जेसीबी मशीन को सील किया गया है।
बता दे कि एमओईएफ के गाइडलाइन अनुसार राज्य में मानसून के दौरान 10 जून से 15 अक्टूबर तक रेत खदानों से रेत खनन /परिवहन कार्य बंद रहेंगे। उसी सिलसिले में खनिज विभाग द्वारा 9 जून की रात्रि से ही रेत खदानों में एमओईएफ के गाइडलाइन के परिपालन के लिए रेत खदानों का जांच किया गया। जिसमे बिना अनुमति के गाड़ापाली में चैन माउंटेड मशीन जेसीबी 205 द्वारा खनिज रेत के उत्खनन करते पाए जाने पर मौके पर ही मशीन को सीलबंद की कार्यवाही की गई। ठीक उसी प्रकार भादा में भी बिना अनुमति के चैन माउंटेड मशीन जेसीबी 205 से उत्खनन किया जा रहा था मौके पर ही मशीन को सीलबंद की कार्यवाही की गई। 13 जून को बोरसी रेत घाट का मौका जांच किया गया जांच में 1 चैन माउंटेड मशीन को मौके पर ही सीलबंद किया गया एवं 01 जेसीबी मशीन को जप्त कर बिर्रा थाना में सुरक्षार्थ खड़ा किया गया है।