नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने रेलवे कर्मचारियों के लिए 78 दिनों के वेतन के बराबर बोनस देने का ऐलान किया है। इससे कर्मचारियों को हर साल से ज्यादा पैसा मिलेंगा। जिसकी वजह से इस महंगाई के दौर में अपने परिवार के साथ अच्छे से त्योहार को सेलिब्रेट कर सकेंगे। इस घोषणा के बाद उनकों पिछले साल की तुलना में इस साल अधिक बोनस मिलेगा।
केंद्र सरकार ने दिवाली से पहले रेलवे कर्मचारियों के लिए बोनस का किया ऐलान किया है, जहां कैबिनेट की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि रेलवे कर्मचारियों को 78 दिनों का बोनस दिया जाएगा ।