रायपुर। राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन स्थित पार्सल आफिस में आज तड़के आग लग गई है। इस घटना के कपड़े, मोबाइल, लैपटॉप सहित कई सामान जलकर ख़ाक हो गए।
पार्सल में आग लगने की सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड को दी गई। यहां घंटे भर की कवायद के बाद आग पर काबू पा लिया गया। तब तक वहां मौजूद लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की। इस आग में पार्सल ऑफिस में रखे कुछ सामान जलकर खाक हो गए । फिलहाल आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक रेलवे की ओर से संतोष त्रिदेव कोरियर सर्विस को लीज पर पार्सल ऑफिस का ठेका मिला था। फिर उसने रविंदर सिंह नाम के शख्स को पेटी कांट्रेक्ट पर काम दे दिया। इस हादसे में करीब डेढ़ से दो करोड़ रुपये का माल जल कर खाक हो गए, इनमें कपड़ों के 48 बंडल, मोबाइल और लैपटॉप जल गए हैं। हालांकि इन सभी की आधिकारिक पुष्टि रेलवे ने अब तक नहीं की है।
गौरतलब है कि कुछ माह पूर्व यहां पुराने आरक्षण केंद्र में आगजनी की घटना हुई थी। फ़िलहाल पार्सल ऑफिस में लगी आग की रेलवे पुलिस जांच में जुटी है।
देखिये वीडियो :