Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
रेलवे के पार्सल ऑफिस में लगी भीषण आग, कीमती सामन जलकर हुए खाक
भीषण आग

रायपुर। राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन स्थित पार्सल आफिस में आज तड़के आग लग गई है। इस घटना के कपड़े, मोबाइल, लैपटॉप सहित कई सामान जलकर ख़ाक हो गए।

पार्सल में आग लगने की सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड को दी गई। यहां घंटे भर की कवायद के बाद आग पर काबू पा लिया गया। तब तक वहां मौजूद लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की। इस आग में पार्सल ऑफिस में रखे कुछ सामान जलकर खाक हो गए । फिलहाल आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक रेलवे की ओर से संतोष त्रिदेव कोरियर सर्विस को लीज पर पार्सल ऑफिस का ठेका मिला था। फिर उसने रविंदर सिंह नाम के शख्स को पेटी कांट्रेक्ट पर काम दे दिया। इस हादसे में करीब डेढ़ से दो करोड़ रुपये का माल जल कर खाक हो गए, इनमें कपड़ों के 48 बंडल, मोबाइल और लैपटॉप जल गए हैं। हालांकि इन सभी की आधिकारिक पुष्टि रेलवे ने अब तक नहीं की है।

गौरतलब है कि कुछ माह पूर्व यहां पुराने आरक्षण केंद्र में आगजनी की घटना हुई थी। फ़िलहाल पार्सल ऑफिस में लगी आग की रेलवे पुलिस जांच में जुटी है।

देखिये वीडियो :

https://theruralpress.in/2022/09/18/fierce-fire-in-railway-parcel-office-valuable-salmon-burnt-to-ashes/