टीआरपी डेस्क। कानपुर में रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक परिवार परिजन के शव डेढ़ साल तक जिंदा बताते हुए उसके साथ रह रहा था। इस बात की जानकारी तब हुई जब विभाग की शिकायत पर सीएमओ कानपुर की टीम घर पहुंची।
टीम को घर पर आयकर कर्मी का कंकाल बन चुका शव बरामद हुआ। परिवार वालों से जब उसके मृत होने की बात बताई गई तो परिजन लड़ने को तैयार हो गए। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद समझाबुझा कर शव को हैलट लेकर आया गया।
कानपुर के रावतपुर थानाक्षेत्र में कृष्णपुरी निवासी 35 वर्षीय विमलेश गौतम आयकर विभाग में एओ के पद तैनात थे। विमलेश की पत्नी मिताली दीक्षित हैं, जो कि कोआपरेटिव बैंक में हैं। दोनों ने सात साल पहले प्रेम विवाह किया था। एक पांच साल का बेटा व तीन साल की बेटी है।
विमलेश का परिवार पिता राम औतार गौतम, मां रामदुलारी के अलावा भाई सुनील गाैतम व दिनेश गौतम के परिवारों के साथ तीन मंजिला मकान में रहते हैं। विमलेश गौतम वर्ष 2019 में बीमारी के चलते विभाग से अवकाश लेकर घर आए थे, लेकिन अब तक ड्यूटी पर नहीं पहुंचे थे।
विमलेश की पत्नी मीताली का एक पत्र पिछले दिनों आयकर विभाग को गया था। इस पत्र में पति की बीमारी का हवाला देकर उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराने को कहा गया था। जिसे आधार बनाते हुए आयकर विभाग ने कानपुर सीएमओ से स्वास्थ्य परीक्षण का अनुरोध किया था। पत्र मिलने के बाद उन्होंने शुक्रवार को डिप्टी सीएमओ ओपी गौतम के नेतृत्व में एक टीम विमलेश के घर भेजी थी।
सीएमओ ने बताया कि जांच के दौरान सामने आया है कि मोहल्ले वालों की भी शव से बदबू नहीं आई, इसकी भी जांच हो रही है। प्रथम दृष्टया शव के ममी स्वरूप में जाने से बदबू न आने की संभावना है, लेकिन घरवालों ने ऐसा कैसे किया, इसकी भी जांच होगी।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…