हृदेश केसरी@बिलासपुर। रेलवे स्टेशन में कुलियों को रोजगार की समस्या से परेशान है. परिवार चलाने में भी परेशान हो रही हैं, क्योंकि पिछले ढाई वर्षो से और कोरोना कल से कुली का कमाई पूरी तरीके से बंद हो चुकी है। ट्रेनों का रद्द होना सुबह से शाम बिना कमाए काम के इंतजार में बैठे रहते हैं, जबकि केंद्र सरकार ने 2008 में कुलियों को नौकरी देने मेडिकल सुविधा और साल में एक बार पास देना रेल यात्रा के लिए यह सुविधा दिया गया था, परंतु केवल 2008 में कुछ कुलियों की नौकरी ले ली गई। उसके बाद नौकरी देने की प्रक्रिया बंद कर दी गई और मेडिकल सुविधा भी बंद कर कर दिया गया है। कुली संगठन दिल्ली में एक बड़ा आंदोलन 1 अक्टूबर को करने जा रही है। बिलासपुर से भी कुली आंदोलन में शामिल होंगे कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी से भी दिल्ली रेलवे स्टेशन में मुलाकात हुई थी। कुली संगठन भी अपनी समस्या बताई राहुल गांधी ने कुलियों का आश्वासन दिया कि संसद में आपकी बात रखूंगा कुली अब दूसरे रोजगार खोज रहे हैं ।