नई दिल्ली। पूर्व भारतीय ऑलराउंडर क्रिकेट खिलाड़ी रोजर बिन्नी बीसीसीआई के नए अध्यक्ष नियुक्त कर लिए गए हैं। अपने समय के बेहतरीन ऑलराउंडरों में शुमार रहे रोजर बिन्नी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के 36वें अध्यक्ष होंगे।
गौरतलब है कि सौरव गांगुली 2019 से ही ये पद संभाल रहे थे। रोजर बिन्नी बीसीसीआई अध्यक्ष पद के लिए अकेले उम्मीदवार थे, इसलिए उनका चुना जाना लगभग तय था। मंगलवार को बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में ये फ़ैसला लिया गया है।
भारत के इस ऑलराउंडर की 1983 के विश्व कप में भारत की जीत के हीरो के तौर पर पहचान होती है। कपिलदेव की अगुआई में भारत द्वारा इस जीते गए विश्व कप में बिन्नी ने आठ मैचों में सबसे ज्य़ादा 18 विकेट निकाले थे।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…