नई दिल्ली। कुमार विश्वास की सुरक्षा में तैनात CRPF कमांडो और जवानों को ड्यूटी से हटा दिया गया है. CRPF ने पूरे मामले में जांच के आदेश दिए हैं. कुमार विश्वास की सुरक्षा से हटाए गए कमांडो की जगह नया कमांडो एक अन्य बैच को ड्यूटी पर तैनात किया गया है. हाल ही में गाजियाबाद में हुई रोडरेज की घटना के बाद विभाग की ओर से ये कार्रवाई की गई है. सशस्त्र कर्मियों पर डॉक्टर ने मारपीट के आरोप लगाए थे.मामला यूपी के गाजियाबाद का है.
यह घटना 8 नवंबर को उस समय हुई थी, जब कुमार विश्वास गाजियाबाद से अलीगढ़ में एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. एक डॉक्टर ने आरोप लगाया था कि कुछ सशस्त्र कर्मियों ने उसके साथ मारपीट की है. वहीं, कुमार विश्वास की टीम की तरफ से भी थाने में शिकायत की गई थी कि उनके काफिले में एक कार घुस गई और उनके वाहनों को टक्कर मारने की कोशिश की गई. सुरक्षाबलों ने विरोध किया तो कार चालक ने हमला कर दिया. हालांकि, शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने कहा था कि हमले के आरोप साबित नहीं हुए हैं.
‘सुरक्षा के लिए अन्य कमांडो बैच ने ली जगह’
अब रोडरेज की घटना के बाद कुमार विश्वास की वीआईपी सुरक्षा में तैनात तीन सीआरपीएफ जवानों को ड्यूटी से हटा दिया गया है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि उनकी जगह कमांडो की एक अन्य टीम ने ले ली है. सूत्रों ने बताया कि इन कर्मियों को कथित रोड रेज घटना की जांच तक हटा दिया गया है. न्यूज एजेंसी के मुताबिक, सीआरपीएफ महानिदेशक एसएल थाओसेन ने घटना की समीक्षा के बाद कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया है. उन्होंने कहा, प्रथम दृष्टया यह पाया गया है कि कमांडो द्वारा संभवत: स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रॉसीजर्स का पालन नहीं किया गया है.