Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
 लखीमपुर: एक युवक ने अपनी बाइक में लगा दी आग, डीएम को प्रार्थना पत्र देकर की न्याय की मांग..

सदर कोतवाली के राजापुर चौराहे पर मंगलवार को एक युवक ने अपनी बाइक में आग लगा दी। बाइक बीचोबीच चौराहे पर धू-धू कर जलने लगी। इस युवक की बाइक का चौराहे के पास ट्रैफिक पुलिस ने इससे कुछ देर पहले ही चालान किया था। इसी से नाराज होकर युवक ने बाइक में आग लगा दी। बाद में उसने डीएम को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की मांग की है। मामला चर्चा का विषय बना है।

शहर के सीमावर्ती इलाके में स्थित राजापुर चौराहे पर अचानक बाइक जलती देख अफरा तफरी का माहौल हो गया। सभी राहगीर कुछ देर जहां के तहां ठहर गए। पास नहीं स्थित पुलिस चौकी से सिपाही मौके पर पहुंचे और किसी तरह आग बुझाई। राजापुर गांव का निवासी गोलू पुत्र लफड़ू मंगलवार सुबह अपने दो दोस्तों गजनी और हर्षित के साथ दवा लेने गया था। उसके बाद वह बाइक से अपनी दुकान खोले जा रहा है। तभी राजापुर चौराहे के निकट खड़े ट्रैफिक पुलिस के सिपाहियों ने उसे रोक लिया और चालान काट दिया।

jagran

गोलू का आरोप है कि सिपाही उससे 500 रुपये मांग रहे थे। जब उसने रुपये देने से मना किया तो उसका चालान काट दिया। इससे क्षुब्ध होकर गोलू ने चौराहे पर अपनी बाइक खड़ी करके उसमें आग लगा दी। बाइक जलती देख पुलिस दौड़ी और गोलू को पकड़ लिया। किसी तरह आग बुझाई गई। इस मामले में गोलू ने डीएम को प्रार्थना पत्र देकर पूरे प्रकरण से अवगत कराया है।

प्रार्थना पत्र में उसने कहा है कि ट्रैफिक के सिपाहियों को 500 रुपये न देने पर उसका चालान काट कर बिना किसी गुनाह न सिर्फ परेशान किया गया, बल्कि उसे सिपाहियों ने पीटा भी। इसी से क्षुब्ध होकर उसने अपनी बाइक जला दी। पुलिस उसे फर्जी मुकदमे में जेल भेजने की धमकी दे रही है।

उसने प्रार्थना पत्र में यह भी लिखा है कि ट्रैफिक एसआइ जिस सरकारी जीप से चलते हैं, पता चला है कि उसके कागज भी पूरे नहीं है, तो उन पर कार्यवाही क्यों नहीं होती। डीएम ने मामले में जांच कराकर कार्यवाही का आश्वासन दिया है। यह मामला शहर में चर्चा का विषय बना है बीचोंबीच चौराहे पर जलती हुई बाइक का वीडियो वायरल होने के बाद चर्चाओं ने और तेजी पकड़ी है।

https://www.cgnews.in/%E0%A4%B2%E0%A4%96%E0%A5%80%E0%A4%AE%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0-%E0%A4%8F%E0%A4%95-%E0%A4%AF%E0%A5%81%E0%A4%B5%E0%A4%95-%E0%A4%A8%E0%A5%87-%E0%A4%85%E0%A4%AA%E0%A4%A8%E0%A5%80-%E0%A4%AC/