सालों से हमारे-आपके घर में फिटकरी का इस्तेमाल होता आ रहा है. Alum में एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं. कुछ घरों में फिटकरी को आफ्टर शेव की तरह इस्तेमाल करते हैं तो कुछ घरों में इसका प्रयोग पानी साफ करने के लिए. लेकिन आयुर्वेद में भी इसके कई फायदों का उल्लेख किया गया है. ऐसा माना जाता है कि Alum से 23 तरह की समस्याओं को दूर किया जा सकता है. फिटकरी दो तरह की होती है, लाल और सफेद लेकिन ज्यादातर घरों में सफेद Alum का ही इस्तेमाल किया जाता है.
फिटकरी के कुछ बेहतरीन फायदे
चोट लग जाने पर
अगर आपको कोई चोट लग गई हो या फिर घाव हो गया हो और उससे लगातार खून आ रहा हो तो फिटकरी के पानी से घाव को धो लें. इससे खून बहना बंद हो जाएगा. Alum के पानी की जगह आप फिटकरी को महीन पीसकर भी प्रयोग में ला सकते हैं. Read More – बचपन से ही बच्चों में डालें हाइजीन से जुड़ी ये आदतें, नहीं होंगे बार बार बीमार …
चेहरे की झुर्रियों को दूर करने में मददगार
अगर आपके चेहरे पर भी झुर्रियां आ गई हैं तो Alum के पानी का इस्तेमाल करना आपके लिए बहुत फायदेमंद रहेगा. आप चाहें तो फिटकरी के एक बड़े टुकड़े को पानी में डुबोकर चेहरे पर हल्के हाथों से मलें. कुछ देर बाद साफ पानी से चेहरा धो लें.
पसीने की बदबू दूर करने के लिए
अगर आपको भी बहुत पसीना आता है और आपके पसीने से बदबू भी आती है तो फिटकरी का इस्तेमाल आपके लिए खासतौर पर फायदेमंद रहेगा. फिटकरी का एक महीन चूर्ण बना लें. नहाने से पहले Alum के इस चूर्ण की कुछ मात्रा पानी में डाल दें. इस पानी से नहाने से आपकी ये समस्या दूर हो जाएगी.
दांतों की समस्या का कारगर समाधान
फिटकरी में एंटी-बैक्टीरियल गुण होता है. दांत में दर्द और मुंह की बदबू को दूर करने के लिए भी फिटकरी का इस्तेमाल किया जाता है. ये एक नेचुरल माउथवॉश है. दांत दर्द होने पर Alum के पानी से गार्गल करना फायदेमंद रहता है. Read More – Instagram Quiet Mode : इंस्टाग्राम ने जारी किया शानदार फीचर, जानें क्यों है खास …
दमा, खांसी और बलगम की समस्या का समाधान
अगर आपको दमा की शिकायत है तो फिटकरी आपकी इस समस्या का रामबाण इलाज है. Alum के चूर्ण को शहद के साथ मिलाकर चाटने से दमा और खांसी में फायदा होता है.
सिर की गंदगी और जुंओं को मारने का घरेलू उपाय
अगर आपके सिर में जुंआ हो गए है. Alum के पानी से बाल धोना फायदेमंद रहेगा. इसके एंटी-बैक्टीरियल गुण के चलते जुंएं मर जाते हैं और सिर की दूसरी गंदगी भी धुल जाती है.
यूरीन इंफेक्शन होने पर
यूरीन इंफेक्शन हो जाने पर भी Alum का इस्तेमाल करना बहुत फायदेमंद होता है. प्रतिदिन फिटकरी के पानी से प्राइवेट पार्ट की सफाई करने से इंफेक्शन का खतरा दूर हो जाता है. इसके अलावा पानी में घुलनशील अशुद्धि को दूर करने के लिए भी फिटकरी का इस्तेमाल किया जाता है.
The post लाल और सफेद फिटकरी से हटाए चेहरे की झुरियां, दमा, खांसी और बलगम में है रामबाण इलाज … appeared first on Lalluram Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar – Lalluram.com.