नितिन@रायगढ़। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के निर्देशन पर सभी थाना क्षेत्र अंतर्गत चुनाव प्रलोभन सामग्रियां की आवाजाही पर पुलिस विशेष निगाह रख रही है ।
शहर में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे के द्वारा ऐसी किसी भी वस्तुओं पर निगाह रखने अपने स्टाफ और मुखबिर लगा रखे हैं । इसी कड़ी में आज 13 नवंबर 2023 की शाम थाना प्रभारी कोतवाली को मुखबिर से सूचना मिली कि केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड के शौचालय के पीछे एक प्लास्टिक बोरी और एक कार्टून में संदिग्ध सामान रखा हुआ है। जिसमें शराब होने की आशंका है। थाना प्रभारी के द्वारा सहायक उप निरीक्षक दिलीप बेहरा को मौके में जाकर जांच करने के लिए कहा गया । सहायक उपनिरीक्षक दिलीप बेहरा,आरक्षक सुशील मिंज और गवाहों को साथ ले जाकर लावारिश पड़ी वस्तु की जांच की। जिसमें एक कार्टून (पेटी) में 48 नग देशी शराब कीमत 3840 रुपए था। एक प्लास्टिक की बोरी में बीयर की 11 बोतले और अंग्रेजी शराब के 17 पाव व 2 नग अद्धी बोतल जुमला कीमती 9,150 रुपए रखा हुआ मिला।
आसपास अवैध शराब का कोई स्वामी नहीं मिलने पर पुलिस द्वारा गवाहों के समक्ष पंचनामा तैयार कर धारा 102 CrPC के तहत लावारिश संपत्ति की जब्ती की गई है । केवड़ाबाड़ी, रियापारा क्षेत्र में कोतवाली पुलिस लगातार अवैध शराब पर कार्यवाही कर रही है । कोतवाली थाना प्रभारी अवैध व लावारिश शराब के स्वामी का मुखबिर लगाकर पता किया जा रहा है । शराब जब्ती कार्यवाही की कोतवाली पुलिस द्वारा विधिवत निर्वाचन कार्यालय को सूचना दी गई है।