दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के लखोली-रायपुर आरवी ब्लाक हट रेलखंड के बीच दोहरीकरण का कार्य और मंदिर हसौद रेलवे स्टेशन यार्ड आधुनिकरण व नया रायपुर स्टेशन का कमीशनिंग की जाएगी। इसके अलावा रायपुर-लखोली के बीच विद्युतीकरण सहित कई कार्य किए जाएंगे। इस वजह से छह से 13 सितंबर तक अलग-अलग तिथि में 10 ट्रेनें रद रहेंगी। 11 सितंबर को विशाखापत्तनम-कोरबा लिंक एक्सप्रेस नहीं चलेगी। वहीं 10 व 13 सितंबर 17481 बिलासपुर-तिरुपति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग टिटलागढ़ – संबलपुर-झारसुगुड़ा होकर चलेगी।
रेलवे द्वारा कराए जा रहे यह कार्य सभी महत्वपूर्ण है और इससे यात्रियों को आने वाले दिनों में फायदा होगा। इसीलिए समय व तिथि देखकर ट्रेनें रद व परिवर्तित मार्ग से चलाई जा रही है। हालांकि इससे यात्रियों को परेशानी होगी। पर यह काम आज नहीं तो कल करना ही था। इसलिए रेलवे का कहना था कि थोड़ी परेशानी अभी होगी, बाद में ट्रेनों का बेहतर परिचालन होगा।ट्रेनें रद होने के साथ चार ट्रेनों को महासमंुद व रायपुर के बीच पैसेंजर बनाकर चलाने का निर्णय लिया गया है। इसमें 06, 07, 08, 09, 10, 12 सितंबर 18518 विशाखापत्तनम-कोरबा एक्सप्रेस, 07, 08, 09, 10, 11, 13 सितंबर कोरबा से चलने वाली 18517 कोरबा-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस और 12808 निजामुद्दीन – विशाखापत्तनम एक्सप्रेस और 12807 विशाखापत्तनम-निजामुद्दीन एक्सप्रेस शामिल ।
ये ट्रेनें रहेंगी रद
– 07 सितंबर 22973 गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेस
– 10 सितंबर 22974 पुरी-गांधीधाम एक्सप्रेस
– 11 सितंबर 18518 विशाखापत्तनम-कोरबा एक्सप्रेस
– 12 सितंबर 18517 कोरबा-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस
– 06 व 16 सितंबर 08275 रायपुर-जूनागढ़ रोड स्पेशल
– 07 व 17 सितंबर 08276 जूनागढ़ रोड-रायपुर स्पेशल
– 06 व 12 सितंबर 18530 विशाखापत्तनम-दुर्ग एक्सप्रेस
– 07 व 13 सितंबर 18529 दुर्ग-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस
– 06 व 12 सितंबर 08277 टिटलागढ़-रायपुर स्पेशल
– 07 व 13 सितंबर 08278 रायपुर-टिटलागढ़ स्पेशल
महामसुंद स्टेशन में थम जाएंगी ये ट्रेनें
– 06 से 15 सितंबर 18425 पुरी-दुर्ग एक्सप्रेस ।
– 07 से 16 सितंबर 18426 दुर्ग-पुरी एक्सप्रेस ।
– 06 से 12 सितंबर 08528 विशाखापत्तम-रायपुर स्पेशल ।
– 07 से 13 सितंबर 08527 रायपुर-विशाखापत्तनम स्पेशल
सात ट्रेन टिटलागढ़-संबलपुर-झारसुगुडा से होकर चलेगी
– 08 एवं 11 सितम्बर को 17482 तिरुपति-बिलासपुर एक्सप्रेस ।
– 10 एवं 13 सितंबर को 17481 बिलासपुर-तिरुपति एक्सप्रेस ।
– 06, 08, 09, 10, 13 एवं 15 सितंबर 12843 पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस ।
– 08, 10, 11, 12 एवं 15 सितंबर 12844 अहमदाबाद-पुरी एक्सप्रेस
– 07 एवं 14 सितंबर 20861 पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस।
– 06 सितंबर 20862 अहमदाबाद-पुरी एक्सप्रेस
– 11 सितंबर 22827 पुरी-सूरत एक्सप्रेस
पांच घंटे देर से छूटेगी लिंक एक्सप्रेस
इस कार्य के चलते नौ ट्रेनें विलंब से रवाना होंगी। इसके तहत 12 सितंबर को विशाखापत्तनम से चलने वाली 18518 विशाखापत्तनम-कोरबा एक्सप्रेस पांच घंटे देर से छूटेगी। इसी तरह 08 एवं 15 सितंबर को विशाखापत्तनम से चलने वाली 12807 विशाखापत्तनम-निजामुद्दीन एक्सप्रेस दो घंटे, 12 सितंबर 12808 निजामुद्दीन-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस पांच घंटे, नौ सितंबर 20857 पुरी-साई श्ािरडी एक्सप्रेस पांच घंटे, 15 सितंबर 17482 तिरुपति-बिलासपुर एक्सप्रेस चार घंटे, 06 एवं 13 सितंबर 12146 पुरी-कुर्ला एक्सप्रेस पांच घंटे, 08, 12 एवं 15 सितंबर 20823 पुरी-अजमेर एक्सप्रेस पांच घंटे और 08 एवं 15 सितंबर 18573 विशाखापत्तनम-भगत की कोठी एक्सप्रेस पांच घंटे देर से रवाना हांेगी। वहीं 12 सितंबर 12994 पुरी-गांधीधाम एक्सप्रेस पांच घंटे देर से छूटेगी।
The post लिंक समेत 10 ट्रेनें रहेंगी रद appeared first on कडुवाघुंट.