Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
लोकतंत्र के लिए खतरा बन गई है ईडी सीबीआई, केंद्र में बैठी बीजेपी सरकार कर रही इन एजेंसियों को दुरुपयोग…: सीएम भूपेश बघेल

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा ” *लोकतंत्र के लिए खतरा बन गई है ईडी सीबीआई आईटी इसका दुरुपयोग भारतीय जनता पार्टी केंद्र में बैठी सरकार कर रही है।* इसका ताजा उदाहरण और सबूत के तौर पर यहां के प्रभारी ओम माथुर ने कल सरगुजा में कहा कि आगे देखते जाइए 2 महीने में और क्या-क्या होता है यह एक विभाग में जाते हैं फिर दूसरे विभाग में जाते हैं फिर वहां कुछ नहीं मिलने फिर तीसरे विभाग में जाते हैं। वहां कुछ नहीं मिलता अभी महादेव ऐप पर चल रहा है। महादेव ऐप पर हमने कार्रवाई की और लुक आउट सर्कुलर भी जारी किया। इसमें अभी जितनी कार्रवाई हुई है। इनका मुख्य उपदेश राजनीति है  मुख्य जो लाभार्थी है, उन पर कार्रवाई करना इनका उद्देश्य नहीं है। आप देखेंगे शराब का पहले ही मैंने कहा कि डीलर के खिलाफ कोई कार्रवाई इन्होंने नहीं की ना उनकी संपत्ति जप्त की ना उनकी गिरफ्तारी हुई, जबकि मुख्य खिलाड़ी तो वही है उनके हिसाब से। सीएनजी की रिपोर्ट कहता है कोई गड़बड़ी नहीं हुई। वह भी भारत सरकार की एजेंसी है। 2019-20 और 2021 में आईटी फिर भी कहती है कि सारे बयान में कुछ नहीं हुआ, लेकिन ईडी के नियम में जो संशोधन किया उसके बाद उनको असीमित अधिकार मिल गया है ईडी को वह किसी को भी गिरफ्तार कर सकते हैं किसी की चल अचल संपत्ति जप्त कर सकते हैं चल अचल संपत्ति की छुटने की कोई संभावना नहीं है यदि एक बार जेल गया तो बेल होने कोई गुंजाइश नहीं है लगभग बेल की संभावना समाप्त हो गई है तो डरा धमका कर मारपीट कर तो रात रात भर जागते हैं पूछताछ करते हैं और उसके बाद कहते हैं कि आपको जेल जाना है या जो पहले से टाइप किया हुआ पेपर है उसमें साइन करना है यह स्थिति बनाकर वह लोग रखे हैं वह दिखाकर वह गिरफ्तारी कर रहे हैं जैसे डीसलर के बारे में बताया। जो ट्रांसपोर्टर बंद है जिस पर यह लोग बात कर रहे थे उसे पर कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके लिए कम कर रहे थे उनसे न पूछताछ की गई ना कार्रवाई की गई। इस प्रकार से महादेव ऐप में भी अब सरकार को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है जबकि लगातार सरकार इसमें बहुत सारे मोबाइल बहुत सारे लैपटॉप गैजेट्स रुपया और अनेको के लोगों पर गिरफ्तारी हुई है जो दो लोग बाहर हैं। उनको पकड़ने के लिए ताकत नहीं लग रहे हैं हजारों करोड़ लेकर छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश महाराष्ट्र उत्तर प्रदेश सभी जगह से उन्होंने पैसा लिया है लेकिन केवल कार्रवाई यहां क्यों आप मुख्य आरोपी को पकड़ने की कोशिश नहीं कर रहे हैं तो यह तीन उदाहरण पर्याप्त हैं की सरकार को बदनाम करना उनके यहां जो कम कर रहे हैं पार्टी में सरकार में उसको बाधित करना और सरकार को बदनाम करना यह लोकतंत्र के लिए खतरा बन गया है ईडी।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आगे कहा “अभी आपने देखा एसईसीएल जो खुद ही कोयला का उत्खनन करता है आज अडानी को रायगढ़ में खदान दे दिया गया 20 साल के लिए छत्तीसगढ़ में बहुत सारे खदानें हैं जिसे दी गई है और खासकर आयरन और की बात करें एनएमडीसी और सीएमडीसी का जॉइंट वेंचर था एनसीएल बना और उसके बाद एमडीओ अडानी को नियुक्त किया गया हम लोगों ने वहां आंदोलन हुए आंदोलन में वहां से बात करने हमारे वर्तमान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज खुद गए थे उनसे बात की और उनके जन्म भावना को ध्यान में रखते हुए जांच कराई गई ग्राम सभा को गलत पाया गया निरस्त कर दिया गया और एनएमडीसी को कितने बार हमने पत्र लिखा कि लेकिन आज 4 साल से ऊपर हो गया उसको निरस्त नहीं किए हैं इसका मतलब यह है कि भारतीय जनता पार्टी को वोट देना सीधी सीधी बात है अडानी को छत्तीसगढ़ को सौंप देना चाहे वह कोयला खदान हो आयरन ओर हो चाहे ट्रेन हो एयरपोर्ट हो सबके लिए स्थिति यही बन रही है आज जो कार्रवाई हो रही है केवल इसीलिए कि उनको हम कोयला खदान नहीं दे रहे जो एक राजस्थान में चल रहा है वही चल रहा है बाकी जितने कोयला खदान रमन सिंह ने अलॉट किया था वह एक भी नहीं चल पा रहा है शुरू नहीं हुआ है उसी प्रकार से आयरन ओर हम नहीं चलने दे रहे और अब नगर नार शुरू नहीं हुआ है उसे भी यह लोग बेचने की बजट में शामिल कर लिए कुछ दिन बाद इसका लोकार्पण होगा और सब घूम फिर के वही जाना है यह स्थिति बनी है लेकिन मैं ईडी के अधिकारी को अनेक बार पत्र लिखा है ना सिर्फ ईडी को गृहमंत्री , वित्त मंत्री ,प्रधानमंत्री सबको पत्र लिखा। चितफंड का घोटाला हुआ इसकी जांच करिए जनता की गाड़ी कमाई का पैसा रमन सिंह ने खुद कार्यालय खुलवाया ओ.पी चौधरी कलेक्टर था रोजगार मेला आयोजित किए थे और सबको रोजगार मेला का सर्टिफिकेट बांटे और आम जनता का पैसा लूट कर यह लोगों ने भगवा दिया कार्रवाई हमारे शासनकाल में हुई 700 से अधिक लोगों की गिरफ्तारी हुई और उसे पैसे को संपत्ति को कुर्क करके वापस दिलाने का काम किया लेकिन देखते हैं कि दूसरे प्रदेशों में भी हुआ है यहां से पैसा लेकर और दूसरे प्रदेशों में इन्वेस्ट किए हैं तो मनी लांड्रिंग का सबसे बड़ा केस तो यही है।”*मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आगे कहा “वह जनता का पैसा है और उसे भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने लुटवाया है उसकी जांच करने के लिए मैंने पत्र लिखा लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई दूसरी अभी एक रिपोर्ट एनएचएफएस की जो यह बताता है कि 73% ही ग्रामीण क्षेत्र में शौचालय का उपयोग कर रहे हैं 76% शहरी क्षेत्र में इसका मतलब 23%-24% लोग शौचालय का उपयोग नहीं कर रहे हैं ओडीएफ और ओडीएफ प्लस घोषित करवा दिया इसका मतलब यह है 24% का हिसाब करें तो करीब 50 लाख का करें तो 13 लाख के आसपास बने नहीं और करीब 1500 का घोटाला हुआ है जिस अधिकारी ने इस रिपोर्ट को रिपोर्ट जमा किया उसको निलंबित कर दिया गया अब हम कहते हैं ईडी को आवेदन करते हैं कि यह सरकार की संपत्ति का दुरूपयोग हुआ है 1500 करोड़ का सीधा-सीधा घोटाला हुआ है यह हम नहीं कह रहे हैं भारत सरकार की जो विभाग है वह कह रहा है कि यहां बना ही नहीं 13 लाख शौचालय तो इसकी जांच करें। दूसरा रतन जोत लगाई 1 लीटर डीजल निकला नहीं उससे सैकड़ो करोड रुपए स्वभाव हो गया ईडी कब जांच करेगी। रमन सिंह की संपत्ति खुद 2008 से लेकर 2018 तक 18 गुना बड़ा है जबकि कोई काम नहीं कर रहा है लेकिन संपत्ति 18 गुना उसकी जांच को कब करेंगे फिर नान घोटाला सीएम सर सीएम मैडम नाम है लेकिन उसमें जांच हो नहीं रही है। उज्जवला गैस योजना  19.5% पर आप के पास उन्नत कुकिंग गैस है बहुत सारे ऐसे परिवार है जिन्होंने उज्ज्वला योजना का लाभ नहीं है क्योंकि उनके पास पहले से गैस कनेक्शन था लेकिन हितग्राहियों को उसे समय केंद्र सरकार अलग दे रही थी डीएमएफ से पैसा अलग दे रहे थे 1600 1900 रुपए प्रति कनेक्शन दे रहे थे उनके प्लेटफार्म के लिए वह कहां है क्योंकि उपयुक्त तो हो नहीं रहा है रिफ्यूलिंग तो हो नहीं रहा है एक बार भी नहीं हो रहा है यह तमाम घोटाले हैं इसकी जांच होनी चाहिए और यह नहीं करते तो निश्चित रूप से अध्यक्ष के साथ हमारी बात हुई है आज ज्ञापन देने ईडी को हमारे जिला कांग्रेस कमेटी के लोग जाएंगे और कल से उनके खिलाफ धरना ईडी कार्यालय के सामने दिया जाएगा।”*:- *मुख्यमंत्री जी आप लगातार पत्र लिख रहे हैं शिकायतें भी कर रहे हैं लेकिन केंद्र सरकार किसी प्रकार का संज्ञान में नहीं ले रही है क्या आपको लगता है कि धरना प्रदर्शन के बाद केंद्र सरकार जागेगी?*मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा ” वह जागे ना जागे हम जनता के बीच में जाएंगे जनता से बड़ा कोई नहीं होता और छत्तीसगढ़ की जनता जान चुकी है कि जितने भी कार्यवाहियां हो रही है वह केवल राजनीति से प्रेरित होकर किया जा रहा है आने वाले समय में महंगाई को लेकर महंगाई को लेकर रेल को लेकर नगरनार को लेकर भी हम आंदोलन बनाएंगे पीसीसी में चर्चा होगी सारे नेताओं से चर्चा होगी लेकिन यह जो जनता को पीसने का काम भारतीय जनता पार्टी के द्वारा किया जा रहा है उसके खिलाफ कांग्रेस पार्टी लड़ाई लड़ेगी।*अब तक 200 ईडी जी रेड पड़ चुकी है अब तक और जो विचारधारा और उपलब्धि की बात ना करके सिर्फ ईडी की छापे मार कार्रवाई की जा रही है तो क्या भारतीय जनता पार्टी मुद्दाविहीन हो चुकी है?*मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा  ” बिल्कुल मुद्दा वहीं हो गई है और यह अपना हार स्वीकार कर लिए हैं और भारतीय जनता पार्टी के दो मजबूत प्रकोष्ठ है ईडी और आईटी उसके माध्यम से लड़ाई लड़ रही है और जिस प्रकार से बातें चल रही है पाटन में विजय बघेल लड़ेगा जिस प्रकार से 23 तारीख की कार्रवाई हुई और जिस प्रकार से ईडी कार्यालय से पाटन क्षेत्र से लोगों को फोन जा रहा है उससे स्पष्ट हो गया है कि ईडी और आईटी ही पाटन में लड़ेगी और नया केवल पाटन में पूरे छत्तीसगढ़ में  ईडी और आईटी ही चुनाव लड़ेगी:प्रत्याशियों के नाम की घोषणा को लेकर बृजमोहन अग्रवाल कह रहे हैं कि कांग्रेस की प्रत्याशी और मौत का कोई ठिकाना नहीं है?*मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा ” बृजमोहन जी पहले बताएं कि उनका टिकट मिलेगी या नहीं इतने सीनियर लीडर है पहले लिस्ट में उनका नाम नहीं आया ना ही रमन सिंह का नाम आया ना धरमलाल कौशिक ना नेता प्रतिपक्ष किसी का नाम प्रथम लिस्ट में नहीं है उनको मिलेगा या नहीं टिकट वह अपनी देख ले। 18 गुना संपत्ति को लेकर रमन सिंह को आगे आकर और जनता के बीच जाकर कुछ बोलना चाहिए?*मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा  “बिल्कुल बोलना चाहिए और हमने शिकायत की है जांच क्यों नहीं होती।

https://khabar36.com/ed-cbi-has-become-a-threat-to-democracy-bjp-government-sitting-at-the-center-is-misusing-these-agencies/