कल यानी 7 मई को छत्तीसगढ़ में तीसरे और अंतिम चरण का चुनाव होगा, जिसके लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। लोकसभा चुनाव के तहत यहां दो चरण में चुनाव संपन्न हो चुके हैं और कल तीसरे चरण के साथ ही यहां के सभी 11 सीटों पर मतदान पूरा हो जाएगा। आज ही मतदान दल को भी रवाना किया जाएगा। चुनाव में अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा बल तैनात रहेंगे। बता दें कि- तीसरे चरण में राजधानी रायपुर सहित दुर्ग, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, कोरबा, सरगुजा और रायगढ़ में चुनाव होंगे।
इस बार तीसरे चरण में छत्तीसगढ़ के सभी सात लोकसभा क्षेत्रों में 15 हज़ार 701 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। चुनाव आयोग ने इनमें से 1072 को संवेदनशील और 52 को अति संवेदनशील मतदान केंद्र घोषित किए हैं, जहां सुरक्षा के विशेष इंतज़ाम किए गए हैं। इस बार 7887 मतदान केंद्रों की वेवकास्टिंग होगी।