शिवेंदु त्रिवेदी@ दंतेवाड़ा। लोन वर्राटू अभियान तहत् एक माओवादी ने आत्मसमर्पण किया है। आत्मसमर्पित माओवादी भैरमगढ़ एरिया कमेटी अन्तर्गत बेचपाल पंचायत में सक्रिय था। आत्मसमर्पित माओवादी पर पुलिस अधीक्षक द्वारा 10 हजार रूपये का इनाम घोषित है। आत्मसमर्पित माओवादी नक्सली बंद के दौरान रोड खोदना, पेड काटना एवं नक्सली बैनर, पोस्टर एवं पाम्पलेट लगाने की घटनाओं में शामिल था। लोन वर्राटू अभियान के तहत् अब तक 167 इनामी माओवादी सहित कुल 655 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया।