मनोज जंगम@जगदलपुर। बस्तर में केन्द्र सरकार की मिशन वात्सल्य योजना महिला एवं बाल विकास कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही है। इसके तहत शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के आस्था कक्ष में यूनिसेफ से जुड़ी हुई संस्था सेंटर ऑफ एक्सीलेंस अल्टरनेटिव केयर के द्वारा गैर संस्थागत कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसके तहत पालन पोषण देखरेख कार्यक्रम (फोस्टर केयर ) की जानकारी दी गई प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी, समाजसेवी संगठन और बाल देख रेख संस्थाओं से जुड़े सदस्य शामिल हुए।
सेंटर ऑफ एक्सीलेंस अल्टरनेटिव केयर की डॉयरेक्टर डॉ.वसुंधरा ने बताया मिशन वातस्लय योजना के तहत ऐसे बच्चों को ढूंढा जाता है जो किसी कारण वश अपने परिवार के साथ रह नही पाते ऐसे बच्चों को पारिवारिक माहौल देने के लिए समाज से ही किसी परिवार को चिन्हित कर किया जाता है ताकि बेघर बच्चों को भी कम उम्र में पारिवारिक माहौल मिले।
बाल संचालक अधिकारी डॉ विजय शर्मा ने बताया केंद्र सरकार की मिशन वात्सलय योजना को लेकर जिले में लगातार जन जागरूकता लाने और का काम किया जा रहा है ताकि बेघर हुए बच्चों को पारिवारिक माहौल मिल सके।