वास्तु शास्त्र का हमारे जीवन में गहरा संबंध रखता है, हमारी एक गलती हमें वास्तु दोष का शिकार बना सकती है. वहीं अगर हम वास्तु के नियमों का सही ढंग से पालन करें, तो हमारा जीवन आसान हो जाता है. वास्तु शास्त्र में घर में रखी जानी वाली वस्तुओं का महत्व बताया गया है, जो हमारे जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली लेकर आती है. ऐसा ही एक उपाय है घर में रखी जानी मूर्ति का. जी हां, वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि घर में कहां और कौन-सी मूर्तियां रखने से घर का वास्तु दोष दूर होता है और घर में शांति बनी रहती है. तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.
घर में जरूर रखें ये मूर्तियां
हाथी की मूर्ति
वास्तु शास्त्र के अनुसार, हाथी को ऐश्वर्य का प्रतीक माना जाता है, साथ ही इसे घर में रखने से सकारात्मक ऊर्जा की प्राप्ति होती है. हाथी की मूर्ति घर का वास्तु और राहु दोष दोनों को ही खत्म करता है. इसलिए घर में ठोस चांदी और पीतल के हाथी रखना शुभ होता है. Read More – Satyaprem Ki Katha : एक बार फिर बड़े पर्दे पर दिखेगी Kartik Aaryan और Kiara Advani की जोड़ी, रोमांस से भरपूर Teaser आया सामने …
हंस की मूर्ति
घर के ड्राइंग रूम में दो हंसों की साथ मूर्ति लगाना शुभ माना गया है. ऐसा करने से पति-पत्नी के संबंध भी खुशहाल रहते हैं. इसके साथ ही घर में शांति का माहौल बना रहता है.
कछुआ की मूर्ति
कछुआ को सुख-समृद्धि और उन्नति का प्रतीक माना जाता है. इसको घर में रखने से व्यक्ति खुशहाल और सेहतमंद भी रहता है. इसलिए आप घर में कछुए की मूर्ति जरूर स्थापित करें. Read More – Today’s Recipe : साउथ इंडियन डिश को इटेलियन ट्विस्ट देते हुए बनाएं Cheese Dosa, यहां जानें रेसिपी …
तोता की मूर्ति
वास्तु के अनुसार, तोते की मूर्ति को बच्चों के स्टडी रूम में रखना शुभ माना जाता है. ऐसा करने से बच्चों का मन पढ़ाई में लगा रहता है. साथ ही तोते को सौभाग्य का प्रतीक भी माना जाता है, इसलिए इसे घर में जरूर स्थापित करें.
The post वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में ये सभी मूर्ति रखना होता है शुभ, घर में जरूर रखें ये मूर्तियां … appeared first on Lalluram.