Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
वाह रे जज्बा, हर रोज जान जोखिम में डालकर स्कूल जाते हैं यहां के बच्चे

चूड़ामणि उपाध्याय@सक्ति। जिला अंतर्गत जैजैपुर जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम जुनवानी से हरेठीखुर्द के बीच आने वाला बैजंती नाला(नरवा)में पुल न होने के कारण, ग्राम जुनवानी से हरेठीखुर्द पढ़ने जाने वाले विद्यार्थियों को  बरसात के समय नाले में बाढ़ आने से बच्चे स्कूल नहीं जा पाते हैं। जिससे उन्हें अच्छी शिक्षा नहीं मिल पाती  है  और कई बच्चे जान जोखिम में डालकर नाले पर बंद स्टाप डेम से कूद कर शिक्षा लेने के लिए अपना स्कूल जाते हैं। ,यदि डेम से कूदते समय  किसी बच्चे का पैर फिसला तो बच्चों की जान भी जा सकती है। स्कूली छात्राओं ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कका से पुल बनाने की गुहार लगाई है।

जानकारी के मुताबिक जब देश चांद पर पहुंच गया, लेकिन आज भी ग्रामीण इलाकों के हालात में बहुत अधिक सुधार नहीं आ पाया है, ग्रामीण बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं । सरकार आई और गई, लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हो पाया। शिक्षा के लिए छात्र स्टाप डेम को पार कर स्कूल जाने को मजबूर है। इनके हौसले इतने बुलंद है कि नाले में आई बाढ़ भी इन्हें स्कूल जाने से नहीं रोक पा रही है। आखिर कब तक…इस तरह तो हम हादसों को न्यौता दे रहे हैं। अब स्कूली छात्रों ने सीएम से नाले पर पुल बनाने की गुहार लगाई है। जिससे बिना किसी परेशानी के बच्चे स्कूल जा पाए।

https://khabar36.com/the-children-here-risk-their-lives-every-day-to-go-to-school/