भोपाल
वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री रामनिवास रावत ने कहा कि मैं क्षेत्र के विकास के लिये सदैव तत्पर रहा हूँ। राज्य सरकार द्वारा विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी। वन मंत्री श्री रावत ने श्योपुर जिले के विजयपुर क्षेत्र में 5 सड़कों के भूमि-पूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि विजयपुर क्षेत्र में लगातार बुनियादी सुविधाएँ सड़क, बिजली, पानी और किसानों को सिंचाई की सुविधा में और अधिक वृद्धि के लिये निरंतर कार्य किये जा रहे हैं। वन मंत्री श्री रावत ने शनिवार को विजयपुर क्षेत्र में 10 करोड़ 87 लाख 96 हजार रुपये की लागत से बनने वाली 5 सड़कों का भूमि-पूजन किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की समस्या के निदान के लिये मैं हमेशा प्रयासरत रहूँगा।
सांसद श्री शिवमंगल सिंह तोमर ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आमजन को लाभ दिये जाने का कार्य किया जा रहा है। सांसद श्री तोमर ने कहा कि हर गाँव को सड़क से जोड़ने के लिये कार्य किये जा रहे हैं। इसी क्रम में आज विजयपुर क्षेत्र की 5 गाँव की सड़कों के निर्माण के लिये नींव रखी गयी है।
इन सड़कों का किया भूमि-पूजन
वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री रावत द्वारा सड़कों का भूमि-पूजन किया गया, जिनमें गोहटा रोड से खुर्दबरा पहुँच मार्ग लागत एक करोड़ 44 लाख 83 हजार, गोहटा रोड से ग्राम अनीदा पहुँच मार्ग लागत एक करोड़ 45 लाख 93 हजार, गोहटा काठौन रोड से बातेड़ पहुँच मार्ग लागत 4 करोड़ 4 लाख 88 हजार, ग्राम गोबर रोड से गंजनपुरा पहुँच मार्ग लागत एक करोड़ 45 लाख 92 हजार और विजयपुर-बांगरोद रोड से भैंसाई रोड निर्माण कार्य लागत 2 करोड़ 48 लाख 50 हजार का भूमि-पूजन किया गया।
The post विजयपुर क्षेत्र में 5 सड़कों का किया भूमि-पूजन, क्षेत्र के विकास के लिये सदैव तत्पर रहा हूँ, कोई कसर नहीं छोड़ेंगे : वन मंत्री श्री रावत appeared first on .