Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
विजयभाई रमेशभाई पटेल का जीवन परिचय | Vijaybhai Rameshbhai Patel Biography In Hindi

Vijaybhai Rameshbhai Patel Biography In Hindi : गुजरात विधानसभा चुनाव में डांग सीट पर भाजपा के विजयभाई रमेशभाई पटेल ने कांग्रेस के मुकेश भाई को बेहद करीबी मुकाबले में 19674 वोट से हराया था. रमेशभाई ने कुल 62533 वोट हासिल किए जबकि मुकेश भाई को 42859 पड़े थे. इन दोनों से बाद तीसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी के गमित सुनीलभाई चंदूभाई रहे जिनको 20822 वोट मिले.

विजयभाई रमेशभाई पटेल का प्रोफाइल 

  • नाम विजयभाई रमेशभाई पटेल
  • पार्टी भाजपा 
  • आयु 48 वर्ष
  • लिंग पुरुष
  • शैक्षिक योग्यता 10वीं पास
  • प्रोफेशनल व्यवसाय किसान और व्यापार
  • आपराधिक मामले 0
  • देनदारियां ₹ 4,410,000
  • चल संपत्ति ₹ 9,620,000
  • अचल संपत्ति ₹ 10,000,000
  • संपत्ति ₹ 20,000,000
  • कुल आय ₹ 960,000

2020 के विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी ने इस सीट से जीत दर्ज की थी. बीजेपी उम्मीदवार रमेश भाई पटेल ने कांग्रेस के सूर्यकांत भाई गावित को शिकस्त दी थी. 2012 और 2017 में इस सीट से कांग्रेस के मंगलभाई गावित ने जीत दर्ज की थी. गावित के कांग्रेस छोड़ने पर 2020 में इस सीट पर उपचुनाव हुआ था. 2020 में हुए उपचुनाव में भाजपा ने कांग्रेस से यह जीत छीन ली थी. इस विधानसभा सीट पर इस बार मुकाबला दिलचस्प होने के आसार है.

2020 उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार रमेश भाई पटेल को करीब 94 हजार वोट मिले थे जबकि कांग्रेस के सूर्यकांत भाई गावित करीब 33 हजार वोट मिले थे. अब यह देखना होगा कि क्या कांग्रेस इस वर्चस्व की लड़ाई में छीनी हुई सीट वापस ले पाएगी या नहीं. वहीं, आप भी पूरी मजबूती से दाबेदारी पेश करती हुई दिख रही हैं. तीनों ही पार्टियों की इस सीट पर खास निगाहें बनी हुई हैं. 2020 उप-चुनाव में यहां कुल 69.58 प्रतिशत वोट पड़े थे. डांग विधानसभा सीट (Dangs Assembly Seat) पर कुल मतदाताओं की संख्या 1,93,328 हैं. इनमें 9,6,916 पुरुष और 9,6,410 महिला मतदाता हैं. इस सीट पर अन्य मतदाताओं की संख्या 2 हैं.

https://npg.news/diverse/vijaybhai-rameshbhai-patel-biography-in-hindi-age-biography-education-wife-caste-net-worth-contact-address-height-bio-birthday-wiki-1238380