रायपुर। विधानसभा चुनाव को लेकर सपा एक्टिव मोड में हैं। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। 15 अक्टूबर को राजधानी रायपुर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आएंगे। सपा के छत्तीसगढ़ प्रभारी दिलीप वर्मा भी रायपुर आयेंगे।
राजधानी में बड़ा कार्यकर्ता सम्मेलन होगा। विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों का भी ऐलान करेंगे। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में अकेले मैदान में सपा उतरेगी। समाजवादी पार्टी रायपुर के जिला अध्यक्ष बृजेश चौरसिया ग्रामीण से चुनाव लडेंगे।