नितिन@रायगढ़। विधानसभा रायगढ़ में मतदान की प्रक्रिया सुबह 8 बजे से ही प्रारंभ हो गई थी। सुबह 9 बजे तक मतदान का प्रतिशत भले ही कम रहा। लेकिन जैसे जैसे समय आगे बढ़ा मतदान करने के लिए बड़ी संख्या में लोग घरों से निकलने लगे सुबह 9 बजे तक महज 5 प्रतिशत की औसत से मतदान शुरू हुआ जो 11 बजे तक मतदान का प्रतिशत बढ़कर 22.16 प्रतिशत हो गया जो निश्चित तौर पर आगे बढ़ेगा।
जिला प्रशासन ने जिले में सौ प्रतिशत मतदान को लेकर व्यापक तैयारियां की है। बताया जा रहा है कि जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर कार्तिकेय गोयल की अपील का शहर के युवा मतदाताओं में काफी असर हुआ है।
ऐसी ही एक युवा मतदाता कु.ऐश्वर्या साहनी जो वार्ड नंबर 11 की रहने वाली 18 वर्षीय युवती है। आप अपना पहला मतदान करने वार्ड के मतदान केंद्र पहुंची,तो उनकी मुलाकात मीडियाकर्मियों से हुई। मीडिया के माध्यम से अपने पहले मतदान को लेकर प्रेरक बातें कहीं,आपने बताया कि उनका पहला मतदान छत्तीसगढ़ राज्य की उन्नति और विधानसभा रायगढ़ के विकास को समर्पित है। साथ ही आपने शहर के लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने विधानसभा के समुचित विकास के लिए मतदान अवश्य करिए चला रायगढ़िया वोट देवहिया ।