रायपुर। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है। बताया जा रहा है कि शाम तक झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी रायपुर आ सकते हैं। बता दें कि कल झारखंड में कैबिनेट की बैठक होनी है। इस वजह से हेमंत सोरेन चारों मंत्रियों को वापस लेकर आज रात झारखंड के लिए रवाना हो सकते हैं।
फिलहाल सुबह से गोल्फ रिसोर्ट के अंदर रायपुर के कोई भी विधायक और मंत्री झारखंड के विधायकों से मिलने नहीं पहुंचे। फिलहाल मिली जानकारी के अनुसार रायपुर में होटल को 30 और 31 अगस्त के लिए बुक किया गया है। देर शाम तक आगे की स्थिति क्लीयर हो सकती है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…