दाऊ पोषण लाल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परसतराई में प्राचार्य के पद पर आसीन संजय शर्मा अब जेल की हवा खा रहे हैं। जी, हां स्कूल की शिक्षिकाओं और छात्राओं ने प्राचार्य के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया और विधायक अनुज शर्मा के पास जा पहुंची। उन्होंने विधायक अनुज को प्राचार्य की बदसलूकी और गंदी हरकतों के बारे में बताया और कहा कि- वो स्कूल में शराब पीकर आते हैं और अपशब्द कहते रहते हैं। मामले की गंभीरता पर विधायक ने कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी को प्राचार्य को हटाने का आदेश दिया, शिकायत के बाद आरोपी प्राचार्य को पुलिस ने पकड़ा और जेल भेज दिया।