Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
विधायक का फरमान: राज बदला, रिवाज भी बदलना होगा, 10 दिन में सुधार करो वर्ना कोई और जगह देख लें’

भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक भागचंद टाकड़ा चुनाव जीतते ही एक्शन मोड में आ गए हैं। विधायक मंगलवार को अचानक उपजिला अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। यहां चिकित्सक कमरों के ताला लटका मिला तो ने नाराजगी जताई। विधायक भागचंद टाकडा ने चेतावनी देते हुए कहा दस दिन में सुधार किया जाए नहीं अपनी जगह ढूंढ लें। विधायक बनने के बाद आज भागचंद टाकडा पहली बार अपने शहर के निरीक्षण पर निकले।

विधायक महिला अस्पताल पहुंचे तो टॉयलेट में गंदगी देख सरकारी मशीनरी पर भड़क गए। विधायक टाकडा ने अस्पताल के तमाम अधिकारी एवं कर्मचारियों को लताड़ लगाते हुए कहा कि इस तरह की गंदगी दोबारा नहीं दिखनी चाहिए। उसके बाद विधायक खुद टॉयलेट की सफाई करने में जुट गए। चिकित्सकों सहित कर्मियों को नसीहत देते हुए कहा कि अब राज बदल गया है, तुम लोगों को रिवाज बदलना होगा। बांदीकुई विधानसभा क्षेत्र के आमजन को बेहतर सुविधा देनी होंगी।

विधायक भागचंद ने स्पष्ट रूप से सरकारी कर्मचारियों से कह दिया है कि या तो वह अपना रिवाज बदल लें, वरना 10 दिन के भीतर अपनी नई जगह तलाश लें। आपको याद हो तो बीते कल हवामहल विधानसभा से भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य भी कड़े एक्शन में नजर आए थे और अब भाजपा के ही नवनिर्वाचित विधायक भागचंद टाकडा भी इसी परंपरा का निर्वहन करते नजर आ रहे हैं, जिसके चलते अब लगता है कि राज बदलने के बाद सरकारी कर्मचारियों को अब रिवाज भी बदलना ही पड़ेगा।

https://khabar36.com/mlas-decree/