भोपाल। मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री चुनने के लिए होने वाली भाजपा विधायक दल की बैठक से पहले शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार सुबह इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर सभी को राम-राम .. लिखकर चौंका दिया। उनकी ओर से पहली बार इस अंदाज में राम-राम लिखा गया है। सियासी तौर पर कई लोग इसके अलग-अलग मायने निकाल रहे हैं। भाजपा विधायक दल की बैठक से पहले शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार सुबह इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ‘सभी को राम-राम ..’, लिखकर चौंका दिया। उनकी ओर से पहली बार इस अंदाज में ‘राम-राम’ लिखा गया है।
शिवराज सिंह के पोस्ट से लगने लगे कयास
सियासी तौर पर कई लोग इसके अलग-अलग मायने निकाल रहे हैं। वजह, भारतीय संस्कृति में ‘राम-राम’ बोलकर लोग विदाई भी लेते हैं। इस मामले में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा भारतीय संस्कृति में सुबह मुलाकात होने पर लोग ‘राम-राम’ भी बोलते हैं। यह सामान्य बात है।
सोमवार को होगी विधायक दल की बैठक
उधर, मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री चुनने के लिए भाजपा विधायक दल की बैठक सोमवार (11 दिसंबर) अपराह्न चार बजे तय की गई है। ऐसा माना जा रहा है कि पर्यवेक्षक पहले विधायकों से रायशुमारी करेंगे और पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को अवगत कराएंगे। इसके बाद उससे मिले निर्देश पर विधायक दल के नेता की घोषणा करेंगे।