गुड्डू यादव@मुंगेली। ग्राम चकरभाठा में आयोजित स्वागत सम्मान समारोह में विधायक पुन्नूलाल मोहले को लड्डुओं से तौला गया। 4 बार सांसद रहने व 7 वीं बार विधायक निर्वाचित होने के बाद पुन्नूलाल मोहले आज पहली बार ग्राम चकरभाठा पहुँचे। इस अवसर पर उत्साही युवाओं एवं ग्रामीणों ने उन्हें बूंदी के लड्डुओं से तौला और उसे मिष्ठान के रूप में वितरण किया गया। तो वही विधायक मोहले ने कहा कि उनकी जीत की सबसे बड़ी वजह जनता का आत्मीय भरोसा व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्य उनकी गारंटी है। उन्होंने क्षेत्र की जनता का 4 बार सांसद बनाने तथा 7 वीं बार पुनः विधायक बनाने तथा दो बार खाद्यमंत्री रहने का श्रेय विधानसभा क्षेत्र की जनता को दिया।