नई दिल्ली : अवमानना मामले में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को बड़ा झटका लगा है। गुजरात की कोर्ट ने उन्हें अवमानना का दोषी करार दिया है। हालांकि, सीएम केजरीवाल ने राहुल का सपोर्ट किया। अवमानना मामले में राहुल गांधी को गुजरात की कोर्ट ने दोषी माना है। इस फैसले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आश्चर्य जताया है। उन्होंने कहा कि भले ही कांग्रेस और राहुल से उनके मतभेद हैं, लेकिन इस मामले में उनका स्पष्ट मानना है कि अवमानना के मामले में राहुल गांधी को दोषी करार देना सही नहीं। केजरीवाल ने कहा, वे अदालत का सम्मान करते हैं, लेकिन कोर्ट के फैसले से असहमत हैं।
राहुल गांधी के समर्थन में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा, कांग्रेस के साथ हमारे मतभेद हैं, लेकिन राहुल गांधी को इस तरह मानहानि के मुकदमे में फंसाना सही नहीं है । जनता और विपक्ष का काम सवाल पूछना है। हम अदालत का सम्मान करते हैं लेकिन फैसले से असहमत हैं। आम आदमी पार्टी के मुखिया ने भारतीय जनता पार्टी पर – गुजरात और केंद्र में सत्ता में होने के कारण साजिश रचने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, गैर-बीजेपी नेताओं और पार्टियों पर मुकदमा चलाकर उन्हें खत्म करने की कोशिश हो रही है।