12 और 14 साल की दो सगी बहनें, जो वॉर्डन बर्ग सिंड्रोम नामक बीमारी से पीड़ित हैं अब उनका इलाज किया जाएगा। बताया जा रहा है कि- दोनों सगी बहनें जब दिव्यांग सर्टिफ़िकेट बनवाने के लिए पंडरी स्थित ज़िला अस्पताल पहुंची, तो वहां के ईएनटी विभाग की चिकित्सक डॉ.नसरीन बेगम ने दोनों बहनों की जांच के दौरान पाया कि- एक बच्ची की आंखें नीली और दूसरी के शरीर पर सफ़ेद हैं। दिखाई दिए लक्षण और उनके परिजनों से बातचीत करने पर उन्हें किसी तरह की बड़ी बीमारी का संदेह हुआ। जब सघन जांच की, तब पता चला कि- उन्हें दुर्लभ बीमारी है, जो 42 हज़ार में किसी एक में पाई जाती है। डॉ.नसरीन बेगम के अनुसार- इसी बीमारी के कारण बचपन से ही दोनों बहनों की सुनने की शक्ति कमज़ोर हो गई थी। अब दोनों बहनों को बहरेपन का प्रमाणपत्र तो दिया ही जाएगा,साथ ही उनका इलाज भी किया जाएगा।