रायपुर। छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में भतीजे बघेल को लेकर टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि रिश्ते में तो हम बाप लगते हैं. असल में सीएम से पूछा गया था, काका-भतीजा में कौन भारी, तो सीएम बघेल ने हंसते हुए यह जवाब दिया.
बता दें कि, छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू हो चुका है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बाद पीएम मोदी ने भी लोगों से वोट डालने की अपील की है. उन्होंने ट्वीट किया, छत्तीसगढ़ में आज लोकतंत्र के पावन उत्सव का दिन है. विधानसभा चुनाव के पहले चरण के सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपना वोट जरूर डालें और इस उत्सव के भागीदार बनें. इस अवसर पर पहली बार वोट डालने वाले राज्य के सभी युवा साथियों को मेरी विशेष बधाई.
छत्तीसगढ़ चुनावः पीएम मोदी की अपील, जरूर डालें अपना वोट
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू हो चुका है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बाद पीएम मोदी ने भी लोगों से वोट डालने की अपील की है. उन्होंने ट्वीट किया, छत्तीसगढ़ में आज लोकतंत्र के पावन उत्सव का दिन है. विधानसभा चुनाव के पहले चरण के सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपना वोट जरूर डालें और इस उत्सव के भागीदार बनें. इस अवसर पर पहली बार वोट डालने वाले राज्य के सभी युवा साथियों को मेरी विशेष बधाई.