देश की तीन बड़ी सरकारी तेल कंपनियों- इंडियन ऑयल (IOCL), हिंदुस्तान पेट्रोलियम (HPCL), और भारत पेट्रोलियम (BPCL) ने 12 अक्टूबर 2024 के लिए पेट्रोल-डीजल की नई कीमतों को जारी कर दिया। ये सरकारी साल 2017 से ही रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के रेट अपडेट करती हैं। हालांकि, इसमें कोई बहुत बड़ा बदलाव नहीं होता। आखिरी बार लोकसभा चुनाव से ठीक पहले मार्च में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2-2 रुपये प्रति लीटर की बड़ी कटौती देखी गई थी।
12 अक्टूबर 2024 (शनिवार) को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया है। शनिवार को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं, यानी उपभोक्ताओं को पुरानी दरों पर ही फ्यूल मिलेगा। ध्यान देने वाली बात यह है कि पेट्रोल और डीजल पर जीएसटी नहीं लगता है। पेट्रोल की रिटेल कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, और वैट जैसी चीजें जुड़ने के बाद उसकी अंतिम कीमत तय होती है।
नोएडा: पेट्रोल 94.66 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.76 रुपये प्रति लीटर
गुरुग्राम: पेट्रोल 94.99 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.85रुपये प्रति लीटर
बेंगलुरु: पेट्रोल 102.86 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.94 रुपये प्रति लीटर
चंडीगढ़: पेट्रोल 94.22 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.40 रुपये प्रति लीटर
हैदराबाद: पेट्रोल 107.39 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.65 रुपये प्रति लीटर
जयपुर: पेट्रोल 104.86 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर
पटना: पेट्रोल 105.16 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.37 रुपये प्रति लीटर
आप अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमतें एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इसके लिए अपने फोन से RSP स्पेस पेट्रोल पंप का डीलर कोड टाइप कर 92249 92249 पर भेजें। मिसाल के लिए, नई दिल्ली के लिए “RSP 102072” टाइप कर मैसेज भेजें। डीलर कोड आप इंडियन ऑयल की वेबसाइट से भी देख सकते हैं। इससे आपको पता चल जाएगा कि आपके शहर में फ्यूल किस रेट पर बिक रहा है।
The post शनिवार के लिए अपडेट हुए पेट्रोल-डीजल रेट, किस शहर में मिल रहा फ्यूल सबसे सस्ता appeared first on CG News | Chhattisgarh News.