छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बुधवार 13 दिसंबर को दोपहर बाद 4 बजे शपथ लेंगे। भाजपा इस समारोह को भव्य बनाने जा रही है। शपथ समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत पांच केंद्रीय मंत्री, पांच राज्यों के मुख्यमंत्री, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम समेत बड़ी संख्या में नेतागण रायपुर पहंचने लगे हैं।
यहां पहुंचने वालों में पीएम मोदी इंडियन एयरफोर्स के विमान से आएंगे। वहीं 13 और स्पेशल विमान आएंगे। एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से रवाना होकर 3.55 बजे साइंस कॉलेज मैदान आएंगे। शपथ ग्रहण समारोह में 4 बजे से लेकर 4.45 तक रहेंगे। फिर 5.20 बजे वे एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना हो जाएंगे। इस शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर शामिल होने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले स्वामी विवेकानंद विमानतल, रायपुर पहुँचे है।