एक बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया. इसके बाद हमलावर गर्लफ्रेंड को लहूलुहान हालात में छोड़कर भागने लगा. तभी हंगामा सुनकर पहुंचे पड़ोसियों ने उसे दबोच लिया. पीड़ित के बयान पर पुलिस ने हत्या के प्रयास का एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
घटना मानसरोवर इलाके के अशोक विहार की है. यहां 4 जुलाई को 22 साल की संध्या अपने माता-पिता के घर आई थी. पिछले 6 साल से वह अपने बॉयफ्रेंड इरशाद के साथ मध्य प्रदेश के राजगढ़ में रहती थी. मगर, घर से भागने के बाद पहली बार अपने बॉयफ्रेंड के साथ जयपुर पहुंची थी. इरशाद 5 जुलाई की दोपहर को करीब 2 बजे संध्या से शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगा.
लेकिन, गर्लफ्रेंड ने पैसे देने से मना कर दिया. इससे इरशाद भड़क गया और अपनी प्रेमिका को गाली देने लगा. फिर पैसे नहीं मिलने से गुस्साए इरशाद ने चाकू लेकर संध्या पर हमला कर दिया.
संध्या लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ी. इसके बाद इरशाद उसे मरा हुआ समझकर घबरा गया और वहां से भागने लगा. इसी बीच परिजन यह देख चिल्लाने लगे. मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने आरोपी को पकड़ लिया. फिलहाल, संध्या की हालत खतरे से बाहर है और उसके बयान पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.