शराब घोटाले मामले में ईडी ने बुधवार को 10 हज़ार पन्नों की चार्जशीट के साथ 200 पेज का आरोप पत्र पेश किया है। इस चार्जशीट में रिटायर्ड IAS अनिल टुटेजा, कारोबारी अनवर ढेबर, त्रिलोक ढिल्लन और आबकारी विभाग के अधिकारी रह चुके एपी त्रिपाठी को सरकारी सिस्टम का दुरूपयोग करके बड़े भ्रष्टाचार को अंजाम देने और इन सब लोगों को घोटाले का मास्टर माइंड भी बताया जा रहा है।