राजनांदगांव। जिले की कोतवाली पुलिस ने शराब पीने के लिए पैसे की मांग कर चाकू लहराने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से चाकु जप्त कर लिया हैं। दोनों आरोपियों को ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है।
जानकारी के मुताबिक आरोपी की पहचान रूपेश महानंद पिता ताराचंद महानंद उम्र 33 साल साकिन 16 खोली स्टेशन पारा और बिट्टु सोलंकी पिता कमलेश सोलंकी उम्र 30 साल साकिन 16 खोली स्टेशन पारा के रूप में हुई है।
प्रार्थी प्रदीप बाम्बेसर पिता स्व सुन्दरलाल बाम्बेसर उम्र 40 साल साकिन केशर नगर अटल आवास ने 7 जुलाई को को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि रूपेश 7 महानंद एवं बिट्टु सोलंकी आये दिन शराब पीने के लिए पैसे की मांग करते हैं। नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देते रहता है। 7 जुलाई को जीएसटी ऑफिस राजनांदगाॅव के पास अपने पान ठेला में था कि शाम 6.30 बजे 16 खोली स्टेशन पारा राजनांदगाॅव निवासी रूपेश महानंद एवं बिट्टु सोलंकी मेरे पान ठेला में आकर मुझे शराब पीने के लिए पैसे की मांग करने लगा पैसा नहीं देने पर गाली देकर जान से मारने की धमकी देकर अपने हाथ में रखे धारदार चाकु से मेरे गर्दन के पास 2-3 बार लहराते हुए जान से मारने की कोशिश करने लगे। जैसे तैसे खुद की जान बचाकर भागा। इस दौरान दोनों ने मिलकर दुकान में रखे सामान को बिखेर दिए। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 504/23 धारा 294,506,327,34 भादवि0 25,27 आम्र्स एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।
घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर निर्देश मिलते ही आरोपियों की खोजबीन के लिए टीम लगाई गई। दोनों आरोपियों को आज गिरफ्तार किया गया। उनके पास से 1 धारदार चाकू जब्त किया गया। जिसके बाद कोर्ट में पेश किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू, सउनि उदय सिंह चंदेल, सउनि अनिल यादव, एवं थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।