Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
शहर में शांति पूर्ण होली त्यौहार मनाने हेतु डोंगरगढ़ के आदतन अपराधियों, हुड़दंगियों पर प्रभावी कार्यवाही

डोंगरगढ़। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, एएसपी राहुल देव शर्मा व एसडीओपी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम के दिशा-निर्देश में थाना प्रभारी डोंगरगढ़ निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा द्वारा क्षेत्र में अपराध के रोकथाम हेतु एवं अगामी होली त्यौहार में शांति एवं साम्प्रदायिक सौहार्द्र बनाये रखने हेतु थाना क्षेत्र में अपने टीम के साथ लगातार गश्त पेट्रोçंलंग कर अवैध गतिविधियों एवं संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रख रही है। इसी अभियान के तहत शहर में शांति भंग करने एवं संज्ञेय अपराध की घटना घटित होने की अंदेशा पर 3 आदतन बादमश के विरूद्ध धारा-170, 125, 135 (3) बीएनएसएस के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया है। कार्यवाही किये गये तीनों आदतन अपराधी है, जो हमेशा मारपीट, लड़ाई-झगड़ा, चोरी जैसे अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहते हैं। इसी प्रकार माननीय न्यायालय में विचाराधीन मामलों में लंबे समय से फरार थाना के 3 स्थाई वारंटी को पकड़कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।
प्रतिबंधित किये गये आदतन बदमाश में उमेश पाण्डे पिता माधव प्रसाद पाण्डे, उम्र-23 साल, निवासी-वार्ड नंबर-2, दंतेश्वरी पारा, डोंगरगढ़, सुमित घरडे पिता रमेश घरडे, उम्र-27 साल, साकिन-वार्ड नंबर 20 भुरवाटोला, डोंगरगढ़, प्रिंस निषाद पिता रामचंद निषाद, उम्र-24 साल, निवासी-कश्मीरीपारा, वार्ड नंबर 24, लेड़ीजोब रोड, डोंगरगढ़ शामिल हैै। वहीं पकड़े गये स्थाई वांरटी में राहुल धुर्वे पिता स्व. प्रेम सिंह धुर्वे, उम्र-20 साल, साकिन-भुरवाटोला, थाना-डोंगरगढ़, श्रवण कुशवाहा पिता नत्थु लाल कुशवाहा, उम्र-49 साल, साकिन-अटल आवास, भुरवाटोला, वार्ड नंबर-20, थाना-डोंगरगढ़ कैलाश ग्वाला पिता सुरेश ग्वाला, उम्र-32 साल, निवासी-खण्डुपारा, वार्ड नंबर-12, डोंगरगढ़ शामिल है।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)

http://www.nationalert.in/?p=21169