जिले के कुडलिगी तालुक के गांव गुडेकोटे में शादी न होने से परेशान युवक ने जहर खाकर अपनी जान दे दी. घटना से गांव में कोहराम मच गया. युवक की सुसाइड की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. मामला कर्नाटक के विजयनगर का है.
युवक की मौत से परिजनों में चीख-पुकार मच गई. ग्रामीणों के मुताबिक, उसकी शादी नहीं हो रही थी जिससे वह काफी परेशान रहता था. मृतक युवक 26 साल का था. शादी न होने से परेशान युवक शराब पीने लगा था. पुलिस ने युवक की सुसाइड के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
शादी न होने से परेशान था युवक
बताया जाता है कि शादी ने होने से आहत होकर मधुसूदन ने जहर खा लिया. परिजनों ने मीडिया को बताया कि जहर खाने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई. उसे इलाज के लिए बेल्लारी के बीम्स अस्पताल ले जाया गया. यहां डॉक्टर ने मधुसूदन का इलाज शुरू किया. मधुसूदन की हालत लगातार गंभीर होने पर उसकी मौत हो गई. बताया जाता है कि मधुसूदन ने जहर खाते वक्त कहा था कि उसकी शादी नहीं हो रही है. उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. जानकारी गुडेकोटे पुलिस को हुई. पुलिस ने युवक का शव कब्जे में लिया और उसका पोस्टमार्टम कराया. पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की तफ्तीश में जुट गई है.