बलौदा बाजार भाटापारा : जिले के जिला शिक्षा अधिकारी ने प्रदेश के 33 जिलों में हो रही पदोन्नति में सुनाई पड़ रहे आम विवाद को देखते हुए एक नजीर पेश करते हुए प्राथमिक स्कूल के एचएम की पदोन्नति की प्रक्रिया काउंसलिंग के माध्यम से कराने का आदेश जारी कर दिया है। जिसकी तारीख जल्द ही जारी की जाएगी वरिष्ठता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी सी एस ध्रुव ने सीजीवाल को जानकारी देते हुए बताया कि पदोन्नति में व्यवहारिक दिक्कतों को देखते हुए पारदर्शिता पूर्वक पदोन्नति प्रक्रिया करने का निर्णय लिया गया है। लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर से जो दिशा निर्देश प्राप्त हुए हैं उसी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए पदोन्नति की प्रक्रिया की जाएगी । प्राथमिक एचएम की काउंसलिंग की तारीख भी जल्द जारी कर दी जाएगी।
काउंसलिंग की प्रक्रिया की मांग शिक्षक संघ अक्सर उठाते रहते हैं शिक्षकों का मानना है कि इस प्रक्रिया में सबसे अधिक पारदर्शिता रहती है जिला शिक्षा अधिकारी ने बहुत ही व्यवहारिक निर्णय लिया है जिसकी वजह से जिले के पदोन्नति पाने वाले शिक्षकों में हर्ष का माहौल है।
The post शिक्षक पदोन्नति : इस जिले में कांउंसलिंग से होगी पोस्टिंग, DEO का आदेश जारी appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.