रायपुर।स्कूल शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक सत्र के दौरान सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों को शैक्षणिक सत्र के अवसान 30 अप्रैल तक पुनर्नियुक्ति प्रदान करने के निर्देश है। छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के अनुसार 37 व्याख्याताओं को उनके रिटायरमेंट के बाद शैक्षणिक सत्र के अवसान 30 अप्रैल तक पुनर्नियुक्ति प्रदान की गई है। आदेश में उल्लेख है कि सेवानिवृत्ति के समय प्राप्त अंतिम वेतन( जो कि उस पद के वेतनमान के अधिकतम से अधिक नहीं होगा जिस पर पुनर में नियुक्ति दी गई है) से पेंशन (साराँशीकरण पूर्व पेंशन) की राशि घटाकर वेतन। महंगाई भत्ता और अंतरिम राहत सेवानिवृत्ति के समय प्राप्त वेतन या उस पद की वेतनमान का अधिकतम जिस पद पर पुननियुक्ति की गई है, दोनों में से जो भी कम हो देय होगा। रिटायर शासकीय सेवक की पुनर्नियुक्ति की अवधि में पेंशन पर राहत और अंतरिम राहत की पात्रता नहीं होगी।शिक्षा विभाग से जुड़ी खबरों के लिए हमारे ग्रुप से जुड़े यहां पर करे
व्याख्यातापुनर्नियुक्ति-2022-23
The post शिक्षक पुनर्नियुक्ति-सत्र के दौरान रिटायर होने वाले इन शिक्षकों के पुनर्नियुक्ति आदेश जारी appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.