बिपत सारथी@पेंड्रा। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव क़े मद्देनज़र सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ सहित गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में आचार संहिता लागू हो गई है। आचार संहिता लागू होने क़े बाद जिले क़े सभी सरकारी कर्मचारियों की छुटि्यां रद्द कर दी गई है। ऐसे में उन कर्मचारियों की दिक्क़ते बढ़ गई है। जिन्होंने अस्वस्थता, स्वास्थ्यगत कारणों और मातृत्व अवकाश लेकर छुटियां ली थी। आज कलेक्टर कार्यालय में ऐसे सभी आवेदकों को प्रतिपरिक्षण क़े लिए बुलाया गया था। जिन्होंने स्वास्थ्य गत कारणों का हवाला देकर चुनाव ड्यूटी से राहत मांगी थी, इस दौरान लकवा जैसी बीमारी से पीड़ित कर्मचारी, मातृत्व अवकाश लेकर छुट्टियां बिता रही माताएं, बुजुर्ग और अन्य सभी ऐसे कर्मचारियों को भी मजबूरन कलेक्टर कार्यालय की दौड़ लगानी पड़ी। जिनके स्वास्थ्य की जानकारी विभाग को पहले से ही थी। ये लोग चुनाव ड्यूटी करने में सक्षम नहीं है।
बावजूद इसके विभाग ने नोटिस देकर इन्हे भी छुट्टी क़े आवेदन क़े प्रतिपरिक्षण क़े लिए बुला लिया, जिससे इन कर्मचारियों को काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, और अब आगे इन्हे चुनाव ड्यूटी को लेकर चिंता सता रही है हालांकि जाँच और मेडिकल प्रमाण पत्र क़े बाद इनमे से कुछ कर्मचारियों की छुट्टीयां स्वीकृत हो गई है, जिसके बाद इन्होने राहत की सांस ली…