राजनांदगांव – नदियों के संरक्षण संवर्धन की जागरूकता को लेकर प्रतिमाह की प्रदोष तिथि पर आयोजित होने वाली शिवगंगा महाआरती की 56वीं कडी़ का आयोजन सोमवार की देर शाम मोहारा स्थित शिवनाथ नदी के तट पर संपन्न हुआ। प्रतिमाह प्रदोष तिथि पर राजनांदगांव शहर के मोहारा स्थित शिवनाथ नदी के तट पर आयोजित होने वाली शिवगंगा महाआरती का निरंतर आयोजन विगत 5 वर्षों से किया जा रहा है। इस आयोजन की 56 वीं कड़ी में श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ और मां गंगा की आरती करते हुए नदियों के संरक्षण संवर्धन को लेकर जागरूकता का संदेश दिया। इस आयोजन में शामिल होने आए श्रद्धालुओं ने कहा कि हमें जल का महत्व समझना होगा और प्रदूषित हो रही नदियों को बचाना होगा।
शिवगंगा महा आरती का आयोजन द ट्रायो परिवार एवं शिवगंगा महाआरती समिति द्वारा किया जा रहा है , शिवगंगा महाआरती के संस्थापक आलोक शर्मा की पहल पर विगत 5 वर्ष पूर्व इस आयोजन की शुरुआत की गई थी। तब से लेकर आज तक इस आयोजन के माध्यम से नदियों के संरक्षण संवर्धन को लेकर जन जागरूकता फैलाई जा रही है। पंडित अनिल आचार्य द्वारा शिवगंगा महाआरती विधि विधान से संपन्न कराई जाती है। इस अवसर पर पंडित अनिल आचार्य ने कहा कि प्रदोष तिथि पर शिवगंगा महाआरती करने का विशेष धार्मिक महत्व है। शिवगंगा महाआरती के आयोजन में प्रतिमाह भगवान भोलेनाथ और मां गंगा की आरती में शामिल होकर नदियों के संरक्षण संवर्धन का संदेश देते हैं। वही प्रदूषित हो रही नदियों के प्रति लोगों को जागरूक भी इस आयोजन के माध्यम से किया जाता है। सोमवार को मोहरा स्थित शिवनाथ नदी तट पर आयोजित हुई महाआरती में शिवगंगा महाआरती के संस्थापक आलोक शर्मा, मीना प्रजापति, वरिष्ठ पत्रकार परमानन्द रजक, मनीष द्विवेदी, कमल किशोर साहू, सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
The post शिवनाथ नदी में शिवगंगा महाआरती संपन्न appeared first on .