रायपुर। चित्रकोट विधानसभा सीट से छत्तीसगढ़ के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के चुनाव लड़ने के कारण बस्तर संभाग यह विधानसभा सीट वीआईपी सीटों में शामिल हो है। शुरुआती रुझानों के मुताबिक इस सीट से आगे चल रहे हैं। इस 7 उम्मीदवार मैदान में हैं।
चित्रकोट विधानसभा सीट से भाजपा के तरफ से विनायक गोयल चुनाव प्रत्याशी हैं। कांग्रेस के प्रत्याशी दीपक बैज पूर्व भी इस विधानसभा सीट से 2 बार चुनाव जीत चुके हैं। 2013 और 2018 का विधानसभा चुनाव दीपक बैज इसी सीट से जीते थे। वहीं विनायक गोयल पहली दफा विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं। इसके अलावा छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जे) की तरफ से भरत कश्यप प्रत्याशी हैं। चित्रकोट विधानसभा सीट में कुल मतदाताओं की संख्या 177432 है।