मुंबई। शेयर बाजार की शुरुआत आज यानी बुधवार को फ्लैट हुई। बाजार के प्रमुख इंडेक्स हल्की गिरावट के साथ खुले। एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 71400 के नीचे फिसल गया। एनएसई निफ्टी 50 को 21,500 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। सेंसेक्स 30 के शेयरों में एचसीएल टेक्नोलॉजीज 1 फीसदी से अधिक ऊपर रही। विप्रो, टाइटन, सन फार्मा और आईटीसी आज टॉप गेनर्स रहे। दूसरी ओर, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक और पावर ग्रिड टॉप लूजर रहे। इसके अलावा, व्यापक सूचकांक भी लाल निशान में फिसल गये। बीएसई मिडकैप में 0.5 फीसदी की गिरावट आई, जबकि स्मॉलकैप में 0.1 फीसदी की गिरावट आई।
कैसी होगी शेयर बाजार की शुरुआत?
ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेतों के बीच आज यानी बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में नरमी देखने को मिल सकती है। सुबह 08:20 बजे, Gift Nifty 21,574 के आसपास कारोबार करता दिखा।
एशियाई बाजार से संकेत मिले-जुले देखने को मिल रहे हैं। जापान का निक्केई 1.3 प्रतिशत चढ़ा। दूसरी ओर, स्ट्रेट्स टाइम्स, कोस्पी और ताइवान लगभग 0.5 प्रतिशत फिसल गए। रातों-रात, अमेरिकी बाजार नरमी के साथ बंद हुआ क्योंकि मार्च में फेड द्वारा दर में कटौती की उम्मीदें कम होती देखी गईं। हालांकि, इस सप्ताह के अंत में मुद्रास्फीति के आंकड़ों से ग्लोबल मार्केट को दिशा मिलेगी। पिछले कुछ दिनों से 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4 फीसदी के आसपास रहने से भी निवेशक सतर्क हो गए हैं।+
डॉव जोन्स 0.4 फीसदी गिर गया और एसएंडपी 500 0.2 फीसदी नीचे आ गया। हालांकि, नैस्डैक ने 0.1 प्रतिशत जोड़ा। इंडीविजुअल शेयरों में, एलआईसी के शेयर फोकस में रहने की संभावना है क्योंकि राज्य द्वारा संचालित बीमाकर्ता ने कहा कि उसने दिसंबर में सालाना आधार पर लगभग 44 प्रतिशत अधिक नया बिजनेस प्रीमियम एकत्र किया है।
कल कैसी थी स्टॉक मार्केट की चाल?
मंगलवार को शेयर बाजार में मामूली तेजी देखने को मिली। कारोबारियों के अनुसार, इसके अलावा निवेशकों ने कंपनियों के तिमाही परिणाम और इस सप्ताह मुद्रास्फीति तथा अन्य महत्वपूर्ण आर्थिक आंकड़े आने से पहले मुनाफावसूली को तरजीह दी। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स शुरू में तेजी से चढ़ा। लेकिन बाद में कारोबार समाप्ति से पहले बिकवाली दबाव से इसके लाभ में कमी आई। अंत में यह 30.99 अंक यानी 0.04 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 71,386.21 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी कारोबार के दौरान हुए ज्यादातर लाभ को गंवाते हुए अंत में 31.85 अंक यानी 0.15 प्रतिशत की हल्की बढ़त के साथ 21,544.85 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 211.45 अंक तक चढ़ गया था।